Go!
गोरखपुर सांसद रवि किशन की पहल पर सड़क परियोजनाओं को मिली हरी झंडी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया सज्ञान

गोरखपुर सांसद रवि किशन की पहल पर सड़क परियोजनाओं को मिली हरी झंडी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया सज्ञान

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर : पूर्वांचल में सड़क और यातायात सुविधाओं के विस्तार को लेकर गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल एक बार फिर रंग लाई है। सांसद द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए प्रस्तावों पर मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने एनएच-27 (गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग) और एनएच-24 (वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग) पर बाईपास रोड, सिक्स लेन और वैकल्पिक लिंक-रोड निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया था। उन्होंने तर्क दिया था कि इन मार्गों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे जाम और दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं। गोरखपुर महानगर और उससे सटे कस्बों-गाँवों को राहत देने के लिए सड़क विस्तार समय की जरूरत है।

सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत सज्ञान लिया और पत्र भेजकर आश्वस्त किया कि प्रस्तावित मार्गों के विकास के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

इस उपलब्धि पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा—
*"प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ का जो सपना साकार हो रहा है, उसका सीधा लाभ गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदृष्टि और मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में जो क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है, वह इसी नेतृत्व की देन है।"*

उन्होंने आगे कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। खासकर गोरखपुर-लखनऊ और वाराणसी-गोरखपुर मार्ग धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं। इनके विकास से गोरखपुर की पहचान और मजबूत होगी तथा लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

| |
Leave a comment
E96C

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams