डॉक्टर आत्माराम के निलंबन सहित मानदेय व अन्य मांगों को लेकर आशा संगीनियों ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया
उपेन्द्र पांडेय
आजमगढ़:: आशा संगीनियों ने डॉ आत्माराम के खिलाफ सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन। सोमवार को ऑल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में मंडलीय जिला अस्पताल पहुंची आशा और संगिनी बहनों ने प्रदर्शन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशाओं और संगिनी बहनों ने बताया कि हमारा वित्तीय वर्ष 2023 से 25 का आभा कार्ड बनाने का परिश्रम मानदेय नहीं दिया गया। कई महीनों से राज्य बजट बाकी है। जुलाई अगस्त का पारिश्रमिक रेगुलर एक्टिविटी का मानदेय बकाया है। 2023 से 25 तक कई सीएचसी पीएचसी पर नशबंदी सहित अब तक जितने भी पारिश्रमिक बाकी है उनका अति शीघ्र भुगतान कराया जाए। आशा संगीनियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। आशा बहुओं और संगीनियों ने कहा कि जनपद भर में किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा हम बहनों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। ऐसे में बकाया मानदेय को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी आत्माराम सिंह द्वारा हमारी बहनों के साथ अभद्रता की गई। इससे हम बहनों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं, हमारी मांग है ऐसे प्रभारी चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इस दौरान सुशीला यादव, शशिकला सिंह, लक्ष्मी, कुसुम, श्वेता यादव, सपना प्रजापति, सीमा यादव, साक्षी सिंह, कोकिला यादव सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं एवं संगीनिया उपस्थित रही।