Go!
सेवा पखवाड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में अनुसूचित मोर्चा महानगर की बैठक संपन्न

सेवा पखवाड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में अनुसूचित मोर्चा महानगर की बैठक संपन्न


 
कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर | भाजपा महानगर कार्यालय बेनीगंज पर आगामी अभियान को लेकर अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में मुख्य रूप से महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में पंचायती चुनाव एवं विधानसभा का चुनाव होने वाला है इसलिए अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक अपनी रणनीति बनाकर मोर्चा को मजबूत करने का कार्य करें और केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में  सेवा बस्तियों में घर-घर जाकर बताने का कार्य करें। क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार जी ने कहा कि बाबा साहेब को जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने दिया 70 सालों में कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने जितना लाभ अनुसूचित समाज के लोगों को दिया उतना अन्य किसी पार्टी या सरकार ने नहीं दिया इसलिए हमारा दायित्व बनता है की हम सभी जो भी कार्य मिले उस कार्य को करते हुए पार्टी को मजबूत करें। आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष हरिकेश पासवान ने किया बैठक में ओमप्रकाश सोनकर दुर्गेश कोरी अखिलेश आर्या इंजीनियर बृजमोहन रिंकू भारती अनिल कनौजिया अजय गौतम मण्डल अध्यक्षगण सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

| |
Leave a comment
9O70

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams