डिस्ट्रिक्ट मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोरखपुर टीम का शानदार प्रदर्शन, सोनबरसा में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
देवरिया स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में नेशनल टेक्निकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय छठवीं डिस्ट्रिक्ट मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोरखपुर की ताइक्वांडो टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड सहित कुल 11 पदक जीतकर द्वितीय स्थान (ट्रॉफी) अपने नाम की। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से कुल 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सफलता के बाद गोरखपुर टीम के सोनबरसा बाजार आगमन पर ग्राम सभा सोनबरसा के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रजापति के आवास पर कोच डॉ. राजकुमार मौर्य एवं खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया गया।
गोरखपुर टीम की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए
चांदनी यादव (बसडिला, सरदारनगर, गोरखपुर),
अंशिका गौतम (कोहरौली, कुशीनगर),
आदित्य कन्नौजिया एवं अर्पिता कन्नौजिया (गणेशपुर, सुकरौली, कुशीनगर),
अंशिका प्रजापति,
नव्या (वृंदावन),
महिमा (पिपरही, सुकरौली)
ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
वहीं प्रतिभा एवं मरजीना खातून ने एक-एक सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टीम का मान बढ़ाया।
टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोच डॉ. राजकुमार मौर्य को द्वितीय स्थान की ट्रॉफी एवं ज्यूरी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रजापति ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा निरंतर अभ्यास और अनुशासन का ही परिणाम है कि गोरखपुर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कोच एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
कोच डॉ. राजकुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडिला, एस.डी. बोस पब्लिक स्कूल गणेशपुर, तथा जनता इंटर कॉलेज सिरसिया-2 सुकरौली (कुशीनगर) के खिलाड़ी शामिल थे। सभी खिलाड़ी 27 व 28 दिसंबर 2025 को गोरखपुर में आयोजित ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं और डॉ. मौर्य से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।