कप्तानगंज में होटल की आड़ में अनैतिक गतिविधियों का खुलासा, होटल संचालक सहित 8 गिरफ्तार
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों का खुलासा किया है। इस दौरान होटल संचालक समेत चार युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी कि कप्तानगंज बाजार स्थित महराजगंज रोड पर संचालित राधा फैमिली रेस्टोरेंट में अवैध व आपत्तिजनक गतिविधियां कराई जा रही हैं। शिकायत के आधार पर सोमवार की शाम थाना कप्तानगंज पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के कमरों से चार युवक एवं चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पूछताछ में होटल संचालक द्वारा अधिक लाभ के उद्देश्य से अनैतिक देह व्यापार कराए जाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।
गिरफ्तार होटल संचालक की पहचान सर्वेश कुमार मौर्या पुत्र राजकुमार मौर्या निवासी ग्राम कबेलपुर कुम्हवट, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक थाना महराजगंज, कप्तानगंज, बिलरियागंज एवं थाना जैदपुर जनपद अम्बेडकर नगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं, जबकि युवतियां थाना महराजगंज, अहरौला व कप्तानगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं।
मौके से पुलिस ने 1980 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, चार पैकेट कंडोम तथा तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मोटरसाइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।