मार्ग हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, साथी गंभीर घायल
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौकी अंतर्गत निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौराहे पर रविवार देर रात हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी विद्या यादव के पुत्र अखिलेश यादव (लगभग 30 वर्ष) शहर के एक मॉल में कार्यरत थे। रविवार को वह अपने एक साथी के साथ कार से मेडिकल कॉलेज की ओर गए थे। लौटते समय रात करीब एक बजे असुरन चौराहे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर तिराहे पर बने गोलंबर से टकरा गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अखिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।