डा.राजकुमार मौर्य व प्रतिभा का हुआ भव्य स्वागत
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
GORAKHPUR। लेडी प्रसन्न कौर इण्टर कॉलेज बसडिला, सरदार नगर, गोरखपुर के प्रांगण में प्रथम आगमन पर डा.राजकुमार मौर्य व प्रतिभा का प्रधानाचार्य डा. श्री दिनेशमणि त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, इंडिया के तत्वाधान में महाराजगंज के शिकारपुर में स्थित विभा पैलेस में आयोजित दो दिवसीय टेक्निकल सेमिनार में डा. राजकुमार मौर्य नेशनल ज्यूरी ( जज ) व प्रतिभा नेशनल रेफरी हुईं। भारत के विभिन्न प्रदेशों से 80 खिलाड़ी और कोच ने उक्त सेमिनार में भाग लिया जिसमें डा.राजकुमार मौर्य नेशनल ज्यूरी ( जज ) और प्रतिभा नेशनल रेफरी मे सफल हुए। डा.राजकुमार मौर्य लेडी प्रसन्न कौर इन्टर कालेज बसडिला सहित विभिन्न विद्यालयों में ताइक्वांडो/मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे है जिससे छात्र-छात्राएं आत्म रक्षा करने में सक्षम हो रही है।प्रतिभा, प्रशिक्षक डा.राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में ताइक्वांडो/मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग ले रही हैं।
प्रधानाचार्य डा. श्री दिनेशमणि त्रिपाठी जी ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुऐ कहा कि,"प्रशिक्षक डा.राजकुमार मौर्य के नेशनल ज्यूरी ( जज ) व प्रतिभा के नेशनल रेफरी की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई। और ग्रामीण अंचल में इस तरह की उपलब्धि को हासिल करना हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है।छात्राओं को
अनिवार्य रूप से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेना चाहिए, जिससे वे अपनी सुरक्षा करने मे सक्षम बन सके।"
सम्मान समारोह के इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. श्री दिनेशमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, श्री महेश्वर त्रिपाठी, पुनीत त्रिपाठी, वेद प्रकाश उपाध्याय, सी बी सिंह, अमित कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार दुबे, विनोद कुमारमणि, हरिद्वार पांडेय व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।