श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में समर्थ 2047 विकसित उत्तर प्रदेश के अभियान संबंधित संवाद हुआ
उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़। श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में 'समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@2047' अभियान संबंधी संवाद एवं फीडबैक कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर विक्रम देव शर्मा, यूपीपीसीएल के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता आरिफ अहमद, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार यादव, राजकीय महाविद्यालय, अहिरौला, आजमगढ़ प्राचार्य प्रो महेंद्र प्रकाश, जिला अर्थ संख्या अधिकारी आर डी यादव तथा जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात संजय कुमार सिंह ने उक्त विषय की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रोफेसर विक्रम देव ने कहा कि भारत सरकार अपने राज्य संबंधी विजन को व्यापक करने हेतु आधारभूत संरचना को मजबूत कर रही है ताकि भारत विश्व में सर्वाधिक शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभर सके व दुनिया का नेतृत्व कर सके। भारत 2047 तक आधुनिक तकनीक व नवाचार का नेतृत्व कर सके इसलिए आवश्यक है कि नागरिकों के विचार व सुझाव आमंत्रित किए जाएं, जिससे सरकार इन सुझावों के आधार पर अपने विजन डाक्यूमेंट तैयार कर सके व अपने विकास संबंधी रणनीति को नया आयाम दे सके।
इसी क्रम में डॉ अखिलेश कुमार यादव, आरिफ अहमद व महेन्द्र प्रताप सिंह ने क्रमशः छात्राओं से संवाद किया तथा उनके सुझावों पर परिचर्चा की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो निशा कुमारी ने इस महत्वपूर्ण संवाद संगोष्ठी हेतु समस्त प्रबुद्धजन को धन्यवाद ज्ञापित किया व भविष्य में ऐसे जन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के आयोजन हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपिका दूबे ने किया।