मण्डलायुक्त ने किया जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
ठेकेदार का बकाया भुगतान रोकने का दिया निर्देश, तत्काल सुधार लाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रधानाचार्य को दी अन्तिम चेतावनी
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::मण्डलायुक्त विवेक ने मंगलवार को मूसेपुर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय (आश्रम पद्धति विद्यालय) का आकस्मिक निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले विद्यालय के बच्चों में मिठाई बॉंटी, फिर बच्चों से सीधे वार्ता कर विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, भोजन आदि के बारे में उनसे जानकारी ली। विद्यालय के छात्रों द्वारा बताया गया कि भोजन मीनू के अनुसार नहीं दिया जाता है तथा गुणवत्ता भी खराब रहती है। यह भी बताया गया कि कमरों में कपड़े टांगने हेतु हैंगर नहीं कराये गये हैं, बेड-शीट आदि की धुलाई छात्रों से करायी जाती है। मण्डलायुक्त विवेक ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार का बकाया भुगतान अग्रिम आदेशों तक रोके जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रधानाचार्य को अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि कल से ही भोजन की गुणवत्ता में सुधार हो जाना चाहिए, यदि सुधार नहीं होता है तो दोनों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये कि सभी आवासित कक्षों में प्रत्येक छात्र हेतु हैंगर उपलब्ध करायें, बाथरुम में टूटे दरवाजों को शीघ्र ठीक करायंे, इनडोर गेम हेतु प्रत्येक कक्ष में दो कैरम बोर्ड, लूडो आदि खेल का सामान उपलब्ध बजट से तत्काल छात्रों को मुहैया करायें। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है। मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूल परिसर से सटे बंजर भूमि उपलब्ध है। मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी, पल्हनी को निर्देशित किया कि इस ओर तत्काल ध्यान देकर उक्त बंजर भूमि में मिट्टी भराई करायें तथा बाउण्ड्रीवाल बनवाकर बच्चों के लिए खेल का मैदान उपलब्ध करायें।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, नायब तहसीलदार सदर आदि उपस्थित थे।