हाईवे के क्रासिंग पर बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत पति व नतिनी घायल।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में हाईवे के क्रासिंग पर बुधवार की सुबह लगभग 7.30 बजें उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई और उसके पति व नतिनी घायल हो गए। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया।
देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सौना लक्ष्मन निवासी नर्वदेश्वर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र रामप्यारे अपनी पत्नी संगीता देवी उम्र 48 वर्ष व नतिनी अंजली लगभग उम्र 10 वर्ष को बाइक पर बैठाकर बुधवार की सुबह रामपुर बुजुर्ग क्रासिंग पार कर रिलायंस पेट्रोल पम्प की तरफ जा रहे थे। की उसी दौरान कसया की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार में रोडवेज की बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमे उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई और पति और नतिनी घायल हो गए। बस चालक बस लेकर भागने लगा तो एक युवक ने बस का पीछा कर बस का फोटो ले लिया।