Go!
राजधानी लखनऊ में भी भोजपुरी पुनर्जागरण मंच ने फूंका बिगुल

राजधानी लखनऊ में भी भोजपुरी पुनर्जागरण मंच ने फूंका बिगुल

लखनऊ ब्यूरो 

लखनऊ । पंद्रह सितम्बर दो हजार पच्चीस को भोजपुरी पुनर्जागरण मंच लखनऊ इकाई के तत्वावधान मे एक संगोष्ठी का आयोजन प्रोफेसर एच एस श्रीवास्तव फाउंडेशन फार साइन्स एण्ड सोसाइटी, एक्सप्रेस प्लाजा शहीद पथ लखनऊ के सभागार मेआयोजित किया गया। जिसका बिषय था भोजपुरी भाषा माटी आ संस्कृति के सवाल बा।अध्यक्षता प्रो नील मणि प्रसाद वर्मा, पूर्व कुलपति बाबा साहब अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने किया। मुख्य वक्ता प्रो राणा प्रताप सिंह थे। 
कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद केशरी  ने किया।

 प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने अपने अभिभाषण मे कहा कि भोजपुरी भाषा केवल एक संचार का माध्यम नहीं है, वल्कि संमृद्ध संस्कृति परम्परा और पहचान का प्रतीक है। 
भोजपुरी भाषा की ताकत इसको बोलने वालो की संख्या, इसकी सांस्कृतिक संमृद्धिऔर वैश्विक पहचान मे निहित है। भाषा के संरक्षण से संस्कृति और परम्पराये संरक्षित होगी।भोजपुरी भाषी लोगो को अपनी पहचान पर गर्व करना होगा। 
श्री प्रहलाद केशरी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए हम लोगो को एकजुट होने का समय आ गया है। 
. संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे माननीय प्रोफेसर नील मणि प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह केवल भाषाई मुद्दा नहीं है वल्कि पहचान, सम्मान और सामाजिक न्याय का प्रश्न है। 
सभागार मे उपस्थित लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि भोजपुरी पुनर्जागरण मंच ने लखनऊ में भोजपुरी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू किया है। यह मंच भोजपुरी भाषा के विकास और उसके संवैधानिक दर्जा की मांग को लेकर काम कर रहा है¹। मंच का उद्देश्य भोजपुरी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है।

भोजपुरी पुनर्जागरण मंच ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल स्थित देवरिया जनपद से शुरू होकर अब लखनऊ में भी अपना विस्तार किया है। मंच के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में भी अपनी मांगों को लेकर उपस्थिति दर्ज कराई जा चुकी है।

 इस संगोष्ठी मे दिनेश तिवारी, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, गणेश शंकर बाजपेई, रवींद्र मिश्र, रामलोचन सिंह, दीनेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णानन्द राय, राम उजागिर सिंह, शिव बहादुर सिंह, आशुतोष कुमार विशेन, गोपालशरण सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, अनुज चतुर्वेदी, मयंक उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश वत्स, सर्वेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

| |
Leave a comment
243O

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams