पिपराइच की दर्दनाक घटना पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान
गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर : पिपराइच क्षेत्र में घटी दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में युवक की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार शोक और आक्रोश में है। ऐसे कठिन समय में गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने न केवल संवेदना प्रकट की, बल्कि परिजनों को न्याय और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
सांसद के निर्देश पर उनका प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में शिवम द्विवेदी निजी सचिव सदर सांसद , बाबू राधेश्याम सिंह, आनंद शाही, अष्टभुजा तिवारी, समरेंद्र सिंह और संघर्ष मणि शामिल रहे। शिवम द्विवेदी ने परिजनों से टेलीफोन पर सांसद रवि किशन से वार्ता कराई और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में वे अकेले नहीं हैं।
इस दौरान सांसद रवि किशन ने दूरभाष पर परिजनों से भावुक बातचीत की। उन्होंने कहा—
“मैं परिवार के हर संभव मदद के लिए खड़ा हूं। पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन कर जो भी संभव होगा, सरकार से मदद दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा।”
सांसद ने आगे कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार का रुख बिल्कुल साफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति है कि *“अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।”*