बिग ब्रेकिंग: कुशीनगर में पुलिस महकमे में भूचाल
एडीजी की सख्ती के बाद 25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
रिपोर्ट अभिषेक राजपूत
कुशीनगर। जिले में गुरुवार देर रात एडीजी के सख्त तेवर देखने को मिले। समीक्षा बैठक के बाद एक साथ 25 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। कार्रवाई की जद में दो थानाध्यक्ष, पांच दरोगा समेत बड़ी संख्या में हवलदार और सिपाही आए। आदेश मिलते ही सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
कार्रवाई की जद में आए अधिकारी व दरोगा
कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा
तमकुहीराज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला
कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला
बहादुरपुर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा
पटहेरवा के दरोगा पवन कुमार सिंह
तमकुहीराज के दरोगा अर्सलाम अहमद
हाटा के दरोगा मंगेश मिश्रा
हवलदार और सिपाही भी शामिल
हाटा, तरयासुजान, पटहेरवा, चौराखास और खड्डा थानों के कई हवलदार व सिपाही भी लाइन हाजिर किए गए हैं। इनमें हाटा थाने के हवलदार राजेश कुमार सिंह, सिपाही राहुल पांडेय, तरयासुजान थाने के अरविंद कुमार, सिपाही नवनीत कुमार शुक्ल, व विशाल सिंह समेत दर्जनों नाम शामिल हैं।
एडीजी की सख्ती से मचा हड़कंप
एडीजी ने जिले में रुककर कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। कई पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली संदिग्ध पाए जाने पर देर रात ही कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया। एक साथ इतने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।