वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की मीनाक्षी हुड्डा ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीता
डेस्क न्यूज़
लिवरपूल (ब्रिटेन) से आई बड़ी खबर—भारत की स्टार मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
फाइनल मुकाबले में मीनाक्षी ने कज़ाखस्तान की दिग्गज खिलाड़ी नज़ीम किज़ाइबाय को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। खास बात यह है कि किज़ाइबाय से मीनाक्षी को इससे पहले वर्ल्ड कप फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार उन्होंने दमदार वापसी करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत ने चैंपियनशिप में कुल चार मेडल हासिल किए हैं, जिनमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ शामिल है।
मीनाक्षी की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि 48 किलो वेट कैटेगरी ओलिंपिक में शामिल नहीं है। ऐसे में 2028 ओलिंपिक के लिए उन्हें 51 किलो वर्ग में उतरना पड़ सकता है।
उनकी इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है और खेल प्रेमी उन्हें ‘भारत की गोल्डन गर्ल’ कहकर बधाई दे रहे हैं।