भारत ने ओमान को 21 रन से हराया, एशिया कप 2025 में लगातार तीसरी जीत
डेस्क न्यूज़
अबू धाबी। एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
भारत की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा ने तेज़ तर्रार 38 रन (14 गेंद) ठोककर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
संजू सैमसन ने 56 रनों की लाजवाब पारी खेली और मिडिल ऑर्डर को संभाला।
हालांकि बीच-बीच में विकेट गिरते रहे, फिर भी भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
ओमान की चुनौती
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओमान की शुरुआत अच्छी रही।
आमिर कलीम (64 रन) और हम्माद मिर्ज़ा (51 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर भारत की टेंशन बढ़ा दी।
ऐसा लग रहा था कि ओमान उलटफेर कर सकता है, लेकिन भारत ने सही वक्त पर वापसी की।
भारत की गेंदबाजी का जलवा
हार्दिक पंड्या ने पहले कलीम का और फिर मिर्ज़ा का अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।
तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की और अपने करियर का ऐतिहासिक पड़ाव छुआ। वह भारत के पहले गेंदबाज बने जिन्होंने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए।
नतीजा
अंततः ओमान निर्धारित ओवरों में लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गया और भारत ने जीत हासिल की।
इस जीत से भारत ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंच गया और सुपर-4 स्टेज का टिकट लगभग पक्का कर लिया।
---