उत्तराखंड: चमोली में भूस्खलन, मां और जुड़वां बेटों की मलबे में दबकर मौत, गांव में शोक
डेस्क न्यूज़
चमोली (उत्तराखंड)।
भारी बारिश ने उत्तराखंड के चमोली जिले में तबाही मचा दी। गुरुवार रात कुंतरी लगा फाली गांव में हुए भूस्खलन में एक ही परिवार की मां और उनके दो जुड़वां बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय महिला कांता देवी अपने 10 वर्षीय बेटों के साथ घर में मौजूद थीं, तभी पहाड़ी से आए मलबे ने उन्हें दबोच लिया। शुक्रवार को राहत दल ने मलबा हटाते समय कांता देवी और दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। मां अपने बेटों को बाहों में थामे हुए मिलीं, जिसे देखकर पूरे गांव की आंखें नम हो गईं।
इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई परिवार बेघर हो गए हैं। कांता देवी के पति कुचा सिंह को गुरुवार को करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद जिंदा निकाला गया था, लेकिन अब वे अपने परिवार और घर—दोनों से उजड़ चुके हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार कई घंटों से राहत-बचाव कार्य कर रही थीं। भारी मशीनों की मदद से रास्ता साफ कर शवों को बाहर निकाला गया।
इस बीच मौसम विभाग ने जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।