सोनबरसा बाजार में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ व युवक गंभीर घायल
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार कस्बे में सोमवार की देर शाम एनएचआई के उत्तरी सर्विस लेन पर एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक अधेड़ व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सोमवार शाम लगभग 7:20 बजे की है। सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी रविन्द्र जायसवाल (38 वर्ष), पुत्र रामाकान्त जायसवाल और ऋषिकेश उपाध्याय (55 वर्ष), पुत्र रामानुज उपाध्याय बाइक से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कसया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ऑटो ने सर्विस लेन पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को परिजनों संग निजी साधन से एम्स अस्पताल भिजवाया। वहीं, ऑटो चालक मौके पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर वाहन समेत फरार हो गया।