गोरखपुर के रामपुर डाड़ी में कुत्ते का आतंक, मवेशियों के बाद इंसान को भी काटा
कई जानवरों पर हमले से गांव में फैली दहशत, ग्रामीणों ने मार गिराया
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर डाड़ी गांव में सोमवार को एक कुत्ते ने ऐसा आतंक मचाया कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे। ग्रामीणों के अनुसार, उक्त कुत्ता अब तक 9 बकरियां, 5 भैंस और 4 से अधिक गायों को काट चुका था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सोमवार को उसने एक ग्रामीण को भी अपना शिकार बना लिया।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिनके जानवर या परिजन कुत्ते के हमले का शिकार बने, वे लोग रेबीज का इंजेक्शन दिलवाने के लिए चौराहों और कस्बों में भटकते रहे। कहीं डॉक्टर को बुलाकर तो कहीं निजी दवा दुकानों से इंजेक्शन खरीदकर ग्रामीणों ने इलाज कराया।
कुत्ते की दहशत इतनी बढ़ गई कि गांव के बच्चे और बुजुर्ग तक डंडे लेकर गलियों में घूमने लगे। कई घंटों की मशक्कत और दौड़-धूप के बाद आखिरकार ग्रामीणों ने हमलावर कुत्ते को मार गिराया।
विशेषज्ञों का कहना है कि कुत्ते के काटने के बाद अगर समय रहते रेबीज का टीका न लगे, तो इंसान और जानवर दोनों की हालत बेहद गंभीर हो सकती है। खाना-पीना बंद होना, गले से लार गिरना, पानी से डरना और हिंसक व्यवहार जैसे लक्षण सामने आते हैं। यह बीमारी अंततः मौत तक पहुंचा सकती है।
गांव में फैले इस आतंक ने लोगों को एकजुट कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने मवेशियों और घायल शख्स को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया और आखिरकार कुत्ते का आतंक खत्म करने में कामयाब रहे।