खोराबार : मिशन शक्ति के तहत एक दिन की थानेदार बनी प्रीति विश्वकर्मा
निज प्रतिनिधि
खोराबार, 30 सितंबर। मिशन शक्ति अभियान के तहत खोराबार थाने में मंगलवार को कक्षा 9 की छात्रा प्रीति विश्वकर्मा को एक दिन का थानेदार बनाया गया। थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
थानेदार की कुर्सी संभालने के बाद प्रीति विश्वकर्मा ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान एक प्रार्थना पत्र पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी दिया।
प्रीति खोराबार क्षेत्र के रामनगर कडजहा स्थित रघुराई इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। मेधावी छात्रा प्रीति को पूर्व में भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल महोदया द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह, एसएसआई रवि राय, एसआई चंदन नारायण, चौकी इंचार्ज रामनगर कड़जहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।