नवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र सोनबरसा में सजी चैतन्य देवियों की झांकी
रिपोर्ट – विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर से संबद्ध सोनबरसा सेवा केंद्र में सोमवार की रात विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहन बी.के. पारुल के नेतृत्व में चैतन्य देवियों की भव्य झांकी सजाई गई।
कार्यक्रम में नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को समझाते हुए बताया गया कि विकारों का प्रतीक माया पर विजय ही सच्चा शक्ति पूजन है। झांकी का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है।
इस झांकी में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से जुड़े राजयोग का अभ्यास करने वाले भाई-बहनों ने विभिन्न देवियों का अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बहन बी.के. पारुल ने सोनबरसा चौकी प्रभारी विवेक कुमार अवस्थी को भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बी.के. सुषमा, अमृता, शिवानी, आँचल, सीमा, अजीत, प्रतिभा आदि ने देवी रूप में प्रस्तुति दी, जबकि सोमनाथ, बहादुर, गंगासागर, अनुज, शिवकांत, गौतम सहित अन्य ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में सोनबरसा पुलिस चौकी के एसआई रामचंद्र पटेल, वरिष्ठ आरक्षी अमरेश प्रताप सिंह, आरक्षी संजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।