“जहानागंज रामलीला में विहिप पदाधिकारियों ने किया शुभारंभ”
उपेंद्र कुमार पांडेय, आज़मगढ़।
जहानागंज के बरहतीर स्थित रामलीला मैदान में चल रही वार्षिक रामलीला के अंतिम दिन का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने राम-लखन जी के स्वरूप की आरती और माल्यार्पण कर किया। इस दौरान नवयुवक मंगल दल रामलीला कमेटी ट्रस्ट के पदाधिकारी पंकज पांडेय एवं शिवराम राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें रामजी का चित्र भेंट किया।
रामलीला मंच से हिंदू समाज को संबोधित करते हुए विहिप गोरक्षा विभाग के प्रांत संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहा कि “रामलीला हमारी संस्कृति व परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। रामजी के चरित्र और उनके आदर्शों को अपनाकर ही समाज और आने वाली पीढ़ियों का कल्याण संभव है।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को अपनी मान्यताओं व परंपराओं के प्रति सजग रहना होगा, क्योंकि कुछ अराजक तत्व लव जिहाद और चंगाई सभाओं के माध्यम से धर्मांतरण का षड्यंत्र चला रहे हैं।
इस मौके पर विहिप गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, भाजपा नेता रंजीत वर्मा राजा, कुंवर गजेंद्र सिंह, उत्कर्ष, राजन गुप्ता, आशीष यादव, रामनवल राय, ओमप्रकाश पांडेय, पुष्कर राय, अमन राय, मोहित बरनवाल, मृत्युंजय बरनवाल, राजकुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।