झंगहा थाना में छात्रा स्मृता यादव बनी एक दिन की थानाध्यक्ष
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को झंगहा थाने की कमान एक दिन के लिए जेपीएस विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा स्मृता यादव, पुत्री गणेश यादव, ग्रामसभा जंगल गौरी नंबर एक को सौंपी गई।
थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत कर बधाई दी। स्मृता यादव ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभालते हुए सबसे पहले थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्राइम रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, नारी शक्ति कक्ष, कंप्यूटर ऑफिस, पुलिसकर्मियों की बैरक और कैंटीन का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के साथ ही कई प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई भी की गई। उनकी इस पहल से मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आए।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह, अंकुर सिंह, आलोक चौबे, अनिल तिवारी, मोहित सिंह, अमित यादव, राजित, आलोक नाथ तथा महिला कांस्टेबल सुप्रिया, रितु और नेहा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।