Go!
महानवमी के पर्व पर सदर हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन , युवाओं ने चढ़- बढ़  कर लिया हिस्सा

महानवमी के पर्व पर सदर हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन , युवाओं ने चढ़- बढ़ कर लिया हिस्सा


उपेन्द्र कुमार पांडेय 


आज़मगढ़ ::समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए "समर्पण सेवा संगठन" ने एक विशेष पहल की। संगठन के संस्थापक और डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ मंत्री दीपक पाठक माइकल के जन्मदिवस के अवसर पर मंडलीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संगठन के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसआईसी ओम प्रकाश सिंह, ब्लड बैंक अधीक्षक और सत्यम गुरु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दीपक पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और संगठन का नाम पहले "सत्यमेव जयते" हुआ करता था, जिसे अब बदलकर "समर्पण सेवा संगठन" कर दिया गया है।
शिविर के दौरान कई युवा रक्तदान करने पहुंचे। दीपक पाठक ने मीडिया से कहा कि संगठन का मकसद जिले में जरूरतमंदों तक समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संगठन की यह पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी और समाज सेवा को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।
विजुअल्स में रक्तदान शिविर का आयोजन, फीता काटकर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि, रक्तदान करते युवा और चिकित्सालय की टीम नज़र आई। इस मौके पर रक्तदान करने वालों में हिमांशु पाण्डेय, निखिल चतुर्वेदी, आत्मा पाण्डेय और दीपक सिंह सहित अन्य युवा शामिल रहे।

| |
Leave a comment
2WC6

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams