Go!
वीरांगना महारानी दुर्गावती जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

वीरांगना महारानी दुर्गावती जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

मंडल मुख्यालय पर प्रतिमा स्थापना व अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी करने की उठी मांग

राजित राम यादव बस्ती 

बस्ती। वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर रविवार को अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष रामलला गोंड ने किया।
यह शोभायात्रा जिला अस्पताल चौराहे से प्रारंभ होकर रोडवेज तिराहा, गांधी नगर, कंपनीबाग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची। गाजे-बाजे और जयघोष के साथ निकली शोभायात्रा में वीरांगना महारानी दुर्गावती के शौर्य, बलिदान और देशभक्ति का संदेश दिया गया।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर गोंड समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंडल मुख्यालय पर बस्ती शहर के प्रमुख स्थल पर महारानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई, ताकि नई पीढ़ी उनके योगदान और बलिदान से प्रेरणा प्राप्त कर सके।
साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि गोंड समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र अन्य जनपदों की भांति बस्ती में भी जारी किया जाए।

शोभायात्रा में लवकुश पटेल उर्फ रिकूं, गुड्डू कुमार गोंड, महेश चंद्रवंशी, परमेश गोंड, उमाकांत गोंड, अमित कुमार गोंड, शुभम कुमार गोंड, विकास गोंड, जुगुल किशोर चौधरी, दयाराम गोंड, प्रमोद गोंड, अनूप कुमार, उमाशंकर राव, अभिषेक चौधरी, आकाश, सुरेंद्र चौधरी, पवन, मनीष, रामगोपाल, श्यामू, सचिन कुमार गोंड, चंद्रभान गोंड, अमन गोंड, हरिलाल गोंड सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष सहभागी रहे।

 

| |
Leave a comment
8ORS

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams