डम्फर कार में टक्कर मारी एवं कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर,तीन घायल।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के NH के फोरलेन पर बने क्रासिंग पर मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे एक डम्फर ने कार में टक्कर मार दिया और कार ने NH 28 पर बने क्रासिंग को पार कर रहें दो बाइकों में टक्कर मार दिया।जिसमे दो बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। डम्फर और कार मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया।
चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास निवासी मुकेश प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र शरदचन्द गुप्ता व घनश्याम प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष एक बाइक पर और यही के निवासी इन्द्रजीत निषाद उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र भोला निषाद दूसरी बाइक पर सवार होकर मंगलवार की दोपहर में सोनबरसा बाजार फोरलेन क्रासिंग पार करने के लिए फोरलेन के बीच में खड़े थे।उसी दौरान गोरखपुर की तरफ जा रही तेज गति कार में पीछे से एक डम्फर ने टक्कर मार दिया जिससे कार ने दोनो बाइकों में टक्कर मार दिया जिसमे दो बाइकों पर सवार तीन युवक घायल हो गए।