राजकीय हाईस्कूल गहिरा में वार्षिक समारोह व पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित, मेधावी छात्र हुए सम्मानित
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
खोराबार, गोरखपुर। राजकीय हाईस्कूल गहिरा, खोराबार, गोरखपुर में गुरुवार को विद्यालय का वार्षिक समारोह, पुरस्कार वितरण एवं पुरातन छात्र सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा, परिश्रम और उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रधानाचार्य श्रीमती रचना शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों—डॉ. सीमा (प्रभारी, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र), श्रीमती निर्मला यादव (व्याख्याता, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र), श्री अरुण रॉय (समाजसेवी), श्री व्यास सर (सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक), श्रीमती कालिंदी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) एवं प्रधान जी—का माल्यार्पण व शाल भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय की पुरातन छात्रा खुशी विश्वकर्मा तथा वर्तमान छात्रा अंशिको को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरक उद्बोधनों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रचना शर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती प्रियंका ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रियंका मिश्रा, अनिता सिंह, अलका दुबे, पूनम शुक्ला, प्रतिमा गोड़ एवं जयकेश का विशेष योगदान रहा।