प्रतिमा विसर्जन के बाद विसाल भण्डारें का आयोजन।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार गोरखपुर/
गोरखपुर/एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में पुरानी बाजार के श्री हरिहर शिव मन्दिर के पास नव युवक समिति के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा रखा गया था। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के बाद सोमवार की देर शाम को सोनबरसा बाजार के पुरानी बाजार में श्री हरिहर शिव मन्दिर पर भण्डारें का आयोजन किया गया।जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर पूर्णवासी सिंह,अभिमन्यु सिंह,मनोज कश्यप,आकाश सिंह, प्रेम प्रजापति, सत्यप्रकाश यादव,अर्जुन, मोनू प्रजापति, संगम मोदनवाल, राहुल मोदनवाल,राकी,संदीप,सचिन,्श्रवण,विशाल,आलोक,दुर्गेश आदि भक्तगण शामिल रहें।