करवा चौथ पर सांसद रवि किशन बोले — “नारी शक्ति के प्रेम, त्याग और विश्वास को प्रणाम”
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपु। करवा चौथ के पावन अवसर पर गोरखपुर सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने सभी व्रती महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति में नारी की आस्था, प्रेम और त्याग का प्रतीक है।
सांसद रवि किशन ने अपने संदेश में कहा कि “करवा चौथ का व्रत केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि नारी की अटूट निष्ठा और परिवार के प्रति समर्पण का उत्सव है। यह व्रत भारतीय समाज में प्रेम, विश्वास और एकता की भावना को और मजबूत बनाता है। सभी सुहागिन माताओं-बहनों को करवा चौथ की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं — माँ पार्वती सबके सुहाग की रक्षा करें और हर दांपत्य जीवन सुखमय हो।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने यह पर्व मुंबई स्थित अपने आवास पर अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ पारंपरिक विधि-विधान से मनाया। पूजा-पाठ के बाद दोनों ने एक-दूसरे के दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना की।
उत्तर भारत में करवा चौथ का व्रत बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। विवाहित महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास रखकर अपने पति की लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना करती हैं तथा चाँद के दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं।