फूड विभाग की छापेमारी में 260 किग्रा एक्सपायर सोनपापड़ी बरामद।
एम्स थानाक्षेत्र के जगदीशपुर में फूड विभाग ने 260 किग्रा एक्सपायर सोनपापड़ी कराया नष्ट।
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर। उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में छापेमारी की। इस दौरान 260 किलोग्राम एक्सपायर सोनपापड़ी बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान एक्सपायर मिठाई मिलने पर टीम ने संबंधित व्यवसायी को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त हिदायत दी कि एक्सपायर खाद्य पदार्थों का भंडारण या बिक्री न की जाए।
डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 8 अक्टूबर से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं। जहां भी आपत्तिजनक या एक्सपायर खाद्य सामग्री पाई जा रही है, उसे मौके पर नष्ट कराया जा रहा है और नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे जा रहे हैं।