Go!
फ्लाईओवर पर एम्बुलेंस बनी आग का गोला, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोग झुलसे

फ्लाईओवर पर एम्बुलेंस बनी आग का गोला, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोग झुलसे

विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर 

गोरखपुर,। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित एनएच-28 फ्लाईओवर पर रविवार दोपहर अचानक एक एम्बुलेंस में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। घटना के समय एम्बुलेंस बनारस के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सबया निवासी मरीज को लेकर घर लौट रही थी।

सूत्रों के अनुसार चलते वाहन में अचानक शॉर्ट सर्किट से धुआं उठने लगा। चालक संतोष कुमार ने तत्काल एम्बुलेंस रोककर मरीज नीलम चौबे (55) और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद एम्बुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे दो बार तेज धमाका हुआ।

ब्लास्ट की चपेट में बेलवा खुर्द निवासी मोनू (28) पुत्र रामप्रीत झुलस गए, जबकि सिलेंडर का एक हिस्सा उछलकर सोनबरसा बाजार निवासी सत्यप्रकाश यादव (42) के ऊपर जा गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर सोनबरसा चौकी प्रभारी विवेक अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के कारण एनएच-28 पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

बताया जा रहा है कि धमाके के झटके से आसपास की कुछ दुकानों के शटर और सामान को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने एम्बुलेंस को हाईड्रा मशीन की मदद से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

| |
Leave a comment
LSKX

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams