फिल्मों से राजनीति तक रवि किशन नंबर वन
सांसद रवि किशन शुक्ला को मिला फिल्मफेयर अवार्ड, जनसेवा में ‘सांसद रत्न’ सम्मान से भी नवाज़े गए
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। बॉलीवुड और राजनीति — दोनों ही मंचों पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक बार फिर पूरे देश में गोरखपुर का नाम रोशन किया है।
गुजरात में आयोजित प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में रवि किशन को फिल्म “लापता लेडीज” (Lapata Ladies) में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best Supporting Actor) का पुरस्कार दिया गया।
यह सम्मान उनके 33 वर्षों के लंबे फिल्मी करियर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।
अवार्ड ग्रहण करते हुए रवि किशन ने भावुक होकर कहा —
> “महादेव की कृपा, दर्शकों के स्नेह और परिवार, विशेषकर पत्नी के सहयोग से यह सफलता संभव हुई है। यह सम्मान मैं अपने क्षेत्र, दर्शकों और देश को समर्पित करता हूँ।”
समारोह में देशभर के नामचीन अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मौजूद रहे। फिल्म “लापता लेडीज” को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा।
सिनेमा के साथ-साथ रवि किशन जनसेवा में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में उन्हें ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ (Sansad Ratna Award) से भी सम्मानित किया गया — जो संसद में उत्कृष्ट कार्य और लोकहित के प्रति समर्पण के लिए दिया जाता है।
फिल्मी जगत से लेकर संसद तक, रवि किशन का यह दोहरा सम्मान उनके अद्भुत व्यक्तित्व, समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है।
गोरखपुर और पूरा देश उनके इस गौरवशाली उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।