मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर, गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर पुलिस चौकी के पास गोबरहिया चौराहे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रियांशु चौरसिया (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र सुनील चौरसिया, निवासी माड़ापार के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रियांशु मंगलवार को दिन में करीब 10 बजे बाइक से किसी कार्य से कुसम्ही चौराहे की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गोबरहिया चौराहे के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।