युवा महोत्सव में खेलों का जोश, जगदीशपुर में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर। पिपराइच ब्लॉक क्षेत्र के जगदीशपुर में युवा महोत्सव के अवसर पर एक भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबलों से भरी इस प्रतियोगिता में महावीर क्लब जगदीशपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि सरदार नगर की टीम उपविजेता रही।
सोमवार सुबह 11 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और खेल भावना व अनुशासन का परिचय दिया।
आयोजक एवं जिला पंचायत प्रत्याशी सूरज जायसवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ना तथा उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना है।
विजेता टीम महावीर क्लब जगदीशपुर के कप्तान राहुल सहित खिलाड़ियों को 1100 रुपये नकद एवं एक साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम सरदार नगर को 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिए गए तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक राय, पूर्व मंत्री जितेंद्र जायसवाल के प्रतिनिधि राम बचन सिंह, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिव कुमार सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।