घर के बाहर बने गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत, इलाके में मातम
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय बालक की घर के बाहर बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संजय सिंह का पांच वर्षीय पुत्र लड्डू अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक पास में बने पानी भरे छोटे गड्ढे में गिर गया और डूब गया। कुछ देर तक बच्चे के दिखाई न देने पर परिजन परेशान हो गए।
लड्डू के बड़े पिता मनोज सिंह ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनकी नजर गड्ढे पर पड़ी, जहां बालक डूबा हुआ मिला। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से जगदीशपुर बाजार में गमगीन माहौल बन गया। मृतक की मां अंकिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लड्डू दो भाइयों में बड़ा था, जबकि उसका छोटा भाई मात्र एक वर्ष का है। बालक के पिता मोबाइल की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोग भी शोक में डूबे हैं और असुरक्षित गड्ढों को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।