जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल में ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का सफल आयोजन, 228 प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। जगदीशपुर स्थित जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल में डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के तत्वावधान में ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 228 छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने कौशल, अनुशासन व समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालदेव, सचिव जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन रहे। परीक्षा का संचालन डीटीएजी सचिव गुलशेर सिंह गिल एवं परीक्षा प्रमुख शंभुनाथ कुशवाहा के नेतृत्व में अत्यंत अनुशासित और पारदर्शी रूप से संपन्न हुआ।
छात्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में दिव्यांशु यादव (व्हाइट बेल्ट), दीप्ति (येलो बेल्ट), अवनी (ग्रीन), पार्थ (ग्रीन-1), प्रहर्शिता (ब्लू), सिद्धि मिश्रा (ब्लू-1), पीयूष (रेड), आरती (व्हाइट), मन्नत (येलो), अंशिका (ग्रीन), सौम्या (ग्रीन-1), रिशिता (ब्लू), अनुज (ब्लू-1) और शान्वि (रेड) शामिल रहीं।
इसके अलावा विभिन्न बेल्ट श्रेणियों में रेयांश श्रीवास्तव, प्रगति दुबे, इशिता, विन्धेश्वरी, पूजा, अदिति, वैश्नवी, हर्षिता, उपासना, एंजल, रिशांत सिंह, सौम्या, सेजल राय, गौरी पांडे, सूर्यांशु, अमित साहनी, रितिका गिरी, ऋषिका कुमारी, रितिशा कुमारी, रितिका पांडे, शगुन यादव, नीशू यादव आदि छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस परीक्षा के सफल आयोजन में वरिष्ठ प्रशिक्षक सुधांशु, साहिल, ओम प्रकाश, कुमारी ऐश्वर्या, कुमारी निशा, कोच कुमारी शांति, बाबु अजप्पा, अभिजीत गोस्वामी, अंश प्रताप, प्रियांशु, अंकित, देवेश, सन्नी, समर्थ, आलोक, सुशील, उमर, कुमारी मेदिनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में लालदेव जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मेरा सपना है कि एक दिन पूरा भारत ताइक्वांडो यूनिफॉर्म पहने — और इसे आप सभी को पूरा करना है।”
सचिव गुलशेर सिंह गिल व परीक्षा प्रमुख शंभुनाथ कुशवाहा ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।