Go!
मौर्य समाज का मान बढ़ाया: मिश्रिख नैमिषारण्य (सीतापुर) के ईश्वर शरण मौर्य UPSC में भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) में चयनित, गोरखपुर में हुआ जोरदार स्वागत

मौर्य समाज का मान बढ़ाया: मिश्रिख नैमिषारण्य (सीतापुर) के ईश्वर शरण मौर्य UPSC में भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) में चयनित, गोरखपुर में हुआ जोरदार स्वागत

कृपा शंकर चौधरी 

गोरखपुर, 13 अक्तूबर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा में भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर चयनित ईश्वर शरण मौर्य, मूल निवासी मिश्रिख नैमिषारण्य, जनपद सीतापुर (लखनऊ मंडल), का गोरखपुर आगमन पर सोमवार को भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया।

यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे मौर्य समाज और पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।

स्वागत समारोह का आयोजन विमल विहार सेवा संस्थान की ओर से SRS मैरेज लॉन, रानिडीहा चौराहा (गोरखपुर) पर किया गया। इस अवसर पर विमल मौर्य, प्रदीप मौर्य, महेश, दिलीप, बबलू, संदीप सिंह, रविंद्र मौर्य और करुणाकर मौर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने ईश्वर शरण मौर्य को अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

तहकीकात न्यूज़ से विशेष बातचीत में ईश्वर शरण मौर्य ने कहा —

> “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर प्रयास, आत्मविश्वास और लगन से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी।”

 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और समाज को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि मौर्य समाज के लिए गौरव का विषय है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।

यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि UPSC जैसी कठिन परीक्षा में भी ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थी दृढ़ निश्चय और सतत परिश्रम से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

| |
Leave a comment
P7P6

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams