महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में रोवर-रेंजर शिविर का शुभारंभ
उपेंद्र कुमार पांडेय | आजमगढ़
डीएवी पीजी कॉलेज, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित प्रथम रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि प्रो. प्रेमचंद यादव, मुख्य आयुक्त रोवर-रेंजर, द्वारा स्काउट ध्वज फहराकर किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में प्रो. यादव ने कहा कि रोवर-रेंजर का प्रशिक्षण शिविर युवाओं में सेवा, अनुशासन, त्याग और समर्पण की भावना जागृत करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
शिविर संयोजक डॉ. अमित कुमार सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि यह कैम्प युवा मन को राष्ट्र निर्माण की दिशा में तैयार करने का मंच है। संचालन डॉ. कृष्णानंद पांडेय ने किया।
लीडर ऑफ द कोर्स अवधेश यादव (संगठन आयुक्त स्काउट) और सुनीत कुमारी (लीडर ऑफ द कोर्स रेंजर) के नेतृत्व में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज सम्मान, गीत, वर्तन, भोजन निर्माण, टेंट लगाना, पूल मार्च, ड्रील और कमांड जैसी गतिविधियों की प्रशिक्षण दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा, लॉर्ड बेडेन पावेल और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सरस्वती वंदना आदिति विश्वकर्मा ने तथा स्वागत गीत नीलू ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप राय (संगठन आयुक्त), विनोद यादव (जिला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट), राहुल निषाद, दिवाकर मौर्य, सलोनी राय, पूर्णिमा मदनवाल, अदिति विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।