खोराबार में हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर
निज प्रतिनिधि
गोरखपुर। खोराबार विकासखंड के जंगल सिकरी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड संख्या 6 के पार्षद श्री राममूरत पासवान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर की गई। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रमुख अतिथि श्री पासवान ने गोवंश को मीठा खिलाकर पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ किया।
शिविर में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, पोषण और मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ठंड के मौसम में पशुओं को सुरक्षित रखने के उपायों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी एफ. अंसारी, डॉक्टर सुबोध, पशुधन प्रसार अधिकारी घनश्याम कनौजिया, सुरेंद्र यादव, वेटरनरी फार्मासिस्ट कमलेन्द्र सिंह, पशु मैत्री एवं पैराबेट उपस्थित रहे।
गांव के सम्मानित नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर पशु स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।