बस और ट्रक में जोरदार भिड़न्त पांच घायल।
रिपोर्टर विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल से सटे तुर्रा नाले के समीप बस और ट्रक मे जोरदार भिड़ंत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में एम्स अस्पताल भेजा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार अनुबंधित बस कुशीनगर से सवारी भर कर गोरखपुर की तरफ आ रहा था।की रविवार की सुबह लगभग पौने छह बजे ज्योही कुसम्ही जंगल से सटे तुर्रा नाले के समीप बस पहुचा ही था कि अचानक सामने से आ रही ट्रक में जोरदार भिड़न्त हो गयी।जिसमे बस ड्राइवर संतोष तिवारी लगभग उम्र 35 वर्ष निवासी तमकुही और कुशीनगर यात्री ईसहाब अली उम्र 28 वर्ष फाजिलनगर कुशीनगर,मुस्तफा उम्र 30 वर्ष पुत्र अलीहसन फाजिलनगर व समीर उम्र 28 वर्ष पुत्र हजरत अली रसूलपुर थाना गोरखनाथ निवासी तथा ट्रक चालक राकेश 38 वर्ष समरही खलीलाबाद संतकबीर नगर गम्भीर रूप से घायल हो गए व बस कण्डक्टर सुनीता कुमारी निवासी तारामंडल जिला गोरखपुर को हल्की चोटे आयी। सभी घायलों को एम्स थाना व जगदीशपुर चौकी की पुलिस के मदद से एम्स अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना के बाद भारी जाम लग गया गया जिसमें एम्स थाने व जगदीशपुर चौकी की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया तथा तब जाकर यातायात सामान्य हुआ ।