बालिका को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
राकेश सिंह
गोंडा जिले की खोड़ारे पुलिस ने एक युवक को एक बालिका को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। आरोपी की पहचान विपिन विश्वकर्मा के रूप में हुई है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 को एंटी रोमियो टीम के उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र शुक्ला अपनी टीम के साथ क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे। उन्हें एक बालिका से मिली जानकारी के आधार पर आजाद नगर चौराहे के पास झिनखुनिया मोड़ पर सुभाष किराना स्टोर के पास आरोपी विपिन विश्वकर्मा पुत्र शुभकरण निवासी झिनखुनिया को पकड़ा गया। बालिका को परेशान करने के संबंध में पूछताछ के दौरान आरोपी ने फौजदारी करने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे धारा 170 बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मनकापुर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे चेतावनी और रेड कार्ड देकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति छेड़छाड़ शोषण दहेज उत्पीड़न बाल अपराध और एसिड अटैक जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम सक्रिय है। इस घटना के अलावा एक अन्य लड़के को भी उसके अभिभावकों के साथ थाने बुलाकर रेड कार्ड देकर चेतावनी दी गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला (प्रभारी एंटी रोमियो टीम) कांस्टेबल आदर्श वर्मा कांस्टेबल नीतीश कुमार शाव और महिला कांस्टेबल वंदना अग्निहोत्री शामिल थे।