अनियंत्रित ब्रेजा की टक्कर से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर–देवरिया फोरलेन स्थित मोतीराम अड्डा मिलन चौराहा पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतीराम अड्डा के कोइरान टोला निवासी संतोष मौर्य का पुत्र रोहन मौर्य सुबह करीब 11 बजे किसी कार्य से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित मारुति ब्रेजा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने उसे तत्काल एम्स गोरखपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।