छठ मेले में खोई बच्ची को पुलिस ने मां की गोद में पहुँचाया, मिशन शक्ति टीम की सराहना
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर करजहां नौका टोला में छठ महापर्व के दौरान एक 9 वर्षीय बच्ची अनन्या पुत्री राकेश विश्वकर्मा भीड़ में खो गई। परिवार के लिए यह पल घबराहट भरा था, लेकिन खोराबार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत मिली।
थाना खोराबार की मिशन शक्ति टीम—उप निरीक्षक अनुप्रिया राय, रवि शंकर तिवारी, महिला आरक्षी अल्का यादव और सोनू चौहान—ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को कुछ ही देर में सुरक्षित खोज निकाला। बाद में बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता से छठ महापर्व की खुशियां दोबारा उस परिवार के चेहरे पर लौट आईं। ग्रामीणों ने मिशन शक्ति टीम की तत्परता और मानवीय पहल की प्रशंसा की।