मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के चित्र वाले सैकड़ों पोस्टर फाड़े, ग्राम सभा गहिरा में अराजक तत्वों की करतूत
कृपा शंकर चौधरी
खोराबार (गोरखपुर): विकासखंड खोराबार क्षेत्र के ग्राम सभा गहिरा में कुछ अराजक तत्वों द्वारा ग्राम प्रधानपति राम नगीना यादव के लगाए गए सैकड़ों पोस्टर रात के अंधेरे में फाड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। प्रधानपति ने इस घटना की लिखित शिकायत मोतीराम अड्डा चौकी में दी है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
राम नगीना यादव ने बताया कि पूरे ग्राम सभा में लगभग 1000 से अधिक पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें से कई बड़े आकार के पोस्टर अराजक तत्वों द्वारा फाड़ दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्थानीय विधायक विपिन सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के चित्र थे, जिनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से यह पोस्टर लगाए गए थे।
ग्राम प्रधानपति का कहना है कि विधायक विपिन सिंह के सहयोग से ग्राम सभा में कई विकास कार्य कराए गए हैं। संभवतः इसी कारण से कुछ लोगों ने जलनवश पोस्टर फाड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल संपत्ति का नुकसान नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों का असम्मान और सामाजिक सौहार्द पर चोट है।
इस संबंध में मोतीराम अड्डा चौकी पर ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता देवी की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। तहरीर में उल्लेख है कि छठ पर्व के अवसर पर साफ-सफाई और शुभकामना संदेश के तहत ग्राम सभा में पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें कुछ उपद्रवियों ने फाड़कर सड़कों पर फैला दिया। इससे न केवल गंदगी फैली बल्कि माहौल भी खराब हुआ।
प्रधानपति ने चौकी प्रभारी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक समरसता को आघात पहुंचाने वाली हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।