समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन, शिक्षक चुनाव में जुटने का आह्वान
कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया।
बैठक में BLA फार्म-2 की प्रगति रिपोर्ट, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR, तथा गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि “निर्वाचन आयोग एवं पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार फार्म आई.डी. वीएलए-2 को शीघ्र पूरा करें। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और गलत नामों को हटाने में सभी कार्यकर्ता सक्रिय रहें।” उन्होंने आगे कहा कि SIR में एक कॉलम और जोड़कर जातीय जनगणना कराना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषित शिक्षक उम्मीदवार कमलेश जी को विजयी बनाने के लिए सभी साथी मतदाताओं से संपर्क करें, अधिक से अधिक शिक्षकों को वोटर बनवाएं। “यह चुनाव 17 जिलों के शिक्षकों का है, इसलिए हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा और समर्पण से जुट जाना होगा,” गौतम ने कहा।
बैठक में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, विजय बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मोहसिन खान, नगीना प्रसाद साहनी, अवधेश यादव, रूपावती बेलदार, मुन्नीलाल यादव, देवेंद्र भूषण निषाद, राजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, धन्नजय सिंह सैथवार, शिव कुमार दुबे, नावेद मलिक, विजय अग्रहरि, रामनिरंजन यादव, सुरेंद्र निषाद, जयप्रकाश यादव, अमरजीत यादव, हरेंद्र यादव, राहुल गुप्ता, सुशीला भारती, सरिता सोनकर, यशपाल विश्वकर्मा, राममिलन यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी शिक्षकों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने में सहयोग व समर्थन की अपील की गई।