तीन गुमतियों के फाटक की सिटकनी तोड़कर आठ हजार की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)
सोनबरसा बाजार (गोरखपुर)। एम्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन गुमतियों को निशाना बनाते हुए करीब आठ हजार रुपये की चोरी कर ली। चोरों ने गुमतियों के आगे के फाटक की सिटकनी तोड़कर अंदर घुसकर नगदी और सामान पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम और सोनबरसा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलवा खुर्द बरई टोला निवासी सोनू चौरसिया पुत्र स्व. पल्टू चौरसिया की पिपराइच मोड़ स्थित पान की गुमटी से चोरों ने फाटक तोड़कर अंदर घुसकर लगभग पांच हजार रुपये नगद और एक हजार रुपये मूल्य का सिगरेट चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने बाजार में सामुदायिक शौचालय के पास स्थित राममिलन पुत्र सूर्यनारायण की गुमटी का फाटक तोड़कर उसमें रखे करीब एक हजार रुपये के सिक्के और फुटकर रकम चुरा लिए।
इसी तरह, फोरलेन किनारे नहर के पास स्थित पिंटू पान भंडार (स्वामी–रामप्यारे सिंह पुत्र गब्बू) से भी चोरों ने सिटकनी तोड़कर लगभग एक हजार रुपये के सिक्के उड़ा दिए।
चोरों ने इसी क्षेत्र की दो अन्य गुमतियों का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
पीड़ित दुकानदारों ने तत्काल डायल 112 और सोनबरसा पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है और वे रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।