सोनबरसा में ‘सिंह ट्रेडर्स टाइल मोजेक शोरूम’ का भव्य शुभारंभ
शिखर सिंह के हाथों फीता काटकर हुआ उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा एक ही छत के नीचे क्वालिटी टाइल्स और मार्बल का समुचित विकल्प
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सरदारनगर (गोरखपुर):
सोनबरसा सिनेमा हॉल से करीब 100 मीटर आगे बुधवार की शाम 4 बजे सिंह ट्रेडर्स टाइल मोजेक शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन का शुभ कार्य शिखर सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ टप्पू भैया ने किया।
सोनबरसा बाजार–सरदारनगर रोड पर खुला यह शो रूम क्षेत्र का पहला ऐसा प्रतिष्ठान है जहां उपभोक्ताओं को टाइल्स, मार्बल और मोजेक की विस्तृत व किफायती रेंज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।
शोरूम के प्रोपराइटर वशिष्ठ सिंह ने बताया कि “ग्राहकों को अब शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां सभी तरह के टाइल्स, मोजेक और मार्बल आधुनिक डिजाइनों में वाजिब दामों पर उपलब्ध रहेंगे।”
उद्घाटन समारोह में वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, सत्यजीत सिंह उर्फ भोलू, बृजभूषण सिंह उर्फ मुन्ना भगत, बेलवा खुर्द के ग्राम प्रधान जावेद अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।