दो छात्राओं के बीच आपसी झगड़े में बाहरी युवकों द्वारा एक छात्रा को पीटने का आरोप।
दो छात्राओं के बीच आपसी झगड़े में बाहरी युवकों द्वारा एक छात्रा को पीटने का आरोप।
रिपोर्ट--विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर /एम्स थाना क्षेत्र में स्थित एक कालेज के दो छात्राओं के बीच आपसी विवाद में एक छात्रा के द्वारा बाहरी लड़को को बुला कर मारने पीटने के मामले में पीड़ित छात्रा नें एम्स थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है l
एम्स थाना क्षेत्र में स्थित एक कालेज क़ी दो छात्राओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया l उक्त कालेज की छात्रा नें एम्स थाना में तहरीर देकर आरोप लगाई है कि इसी कालेज की एक छात्रा से किसी बात को लेकर सुबह में कालेज परिसर के बाहर मारपीट हो गई l आपसी मारपीट क़ी सूचना पर दूसरी छात्रा नें अपने परिचित बाहरी लडको को दे दी l दोपहर मे छात्रा जैसे ही कालेज के गेट से निकली पहले से इंतजार कर रहे बहरी लड़को नें लड़की को मारने पीटने लगे l लड़की के शोर मचाने पर स्कूल प्रशासन के लोग पहुँच गए जिससे मौका पाकर बाहरी लडके मौके से भाग गए l