अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में लगी आग एक एकड़ फसल जली।
पिपराईच थाना क्षेत्र के मठिया ग्राम सभा का मामला है।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/पिपराईच थाना क्षेत्र के मठिया ग्राम सभा मे अज्ञात कारणों से खड़ी धान की फसल में आग लग गयी जिसके कारण लगभग एक एकड़ फसल जलकर राख हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार मठिया ग्राम सभा के अमरजीत गुप्ता अपने खेत मे धान की फसल बोये थे।शनिवार को दिन में अचानक खेत में आग लग गयी जिससे धान की खड़ी फसल धू धू कर जलने लगी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक कि लगभग एक एकड़ फसल जलकर राख हो गयी। जली फसल को देख कर पीड़ित काफी परेशान हुआ।