साधन सहकारी समिति बसडिला रौसड़ में खाद वितरित
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर।
गोरखपुर/विकासखंड पिपराइच के अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला रौसड़ के साधन सहकारी समिति पर शनिवार को 240 बोरी एनपी,के सरकारी दर पर वितरण किया गया यह जानकारी साधन सहकारी समिति के सचिव राम उग्रह गुप्ता ने दिया इस दौरान क्षेत्र के किसान व जिला सहकारी बैंक के मैनेजर राजेश कुमार के देखरेख में वितरण किया गया।