वाराणसी में प्राॅउटिस्ट सर्व समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, दिलीप सिंह सागर बने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। प्राॅउटिस्ट सर्व समाज (PSS) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन वाराणसी के जयपाल सुतवलपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने की। इसी दौरान चुनाव आयोग के नियमानुसार नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें दिलीप सिंह सागर को सर्वसम्मति से नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
अधिवेशन में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। उपाध्यक्ष पद पर सूरज प्रकाश सहारन, महासचिव ध्रुव नारायण प्रसाद, संगठन एवं लीगल सचिव उदय कुमार साहू, जनसंपर्क व प्रकाशन सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता करण सिंह राजपुरोहित, कार्यालय सचिव आनन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा, मीडिया प्रभारी कृपाशंकर चौधरी और महिला विग सचिव पद पर श्रीमती अर्चना गुप्ता को चुना गया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया।
नई कार्यकारिणी ने संगठन में फेरबदल के बाद पार्टी विस्तार, आगामी चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क को प्रमुख एजेंडे के रूप में निर्धारित किया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह सागर ने कहा कि नई टीम पार्टी की विचारधारा को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जाएगा और जनकल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अधिवेशन में निवर्तमान महासचिव सुशील रंजन, अजय कुमार देव, मंगेश अवथले, जनार्दन सिंह सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए।